सेंट्रल हॉस्पिटल में घंटों छाया रहा अंधेरा, कराहते रहे मरीज

धनबाद : बीसीसीएलके सेंट्रल अस्पताल शनिवार की रात घंटों अंधेरे में रहा. मरीज तकलीफ और गर्मी से कराहते रहे. इमरजेंसी सहित तमाम विभागों में अंधेरा छा गया. अस्पताल का कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं था. इमरजेंसी में भर्ती मरीजों के परिजन एक विभाग से दूसरे विभाग में डॉक्टरों और कर्मियों को ढूंढ़ते रहे, पर कोई नहीं मिला.

रात 12:15 बजे के बाद तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई थी. इस बीच कई मरीजों की स्थिति काफी खराब हो गई. परिजन उन्हें वहां से हटाकर किसी और अस्पताल में ले जाने की तैयारी में थे.

Web Title : CENTRAL HOSPITAL IN DARK SHADOWS FOR HOURS