गांव के दो घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति नष्ट

झरिया : बलिायपुर थाना क्षेत्र के टुअरीया गांव के रहने वाले अशोक कुमार गोप व रंजीत गोप के घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई.

घटना गुरुवार को दिन के 11 बजे की है. घर का छत बिचाली की थी. दोनों चचेरे भाई है. और अगल बगल रहते है.

जले सामानों में दस हजार रुपये नकद, धान, चावल, जेवर  व कपड़ा है. गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने के भरपुर प्रयास किया.

लोगों ने एक घंटे में आग की रफ्तार को कम किया. वहीं फायर बिग्रेड की टीम पहुंच कर बचे खुचे आग को पूरी तरह से बुझा दिया.

पीडि़त परिवार का कहना है कि घटना में लगभग एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई.

Web Title : FIRE CAUGHT IN TWO HOUSE OF VILLAGE AT BALLIAPUR