सिंदरी में सांई महोत्सव पर निकली पालकी यात्रा

सिंदरी : ऊं सांई संस्थान की ओर से शनिवार को सांई मंदिर सिंदरी सांई महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. शाम को साढ़े पांच बजे पालकी यात्रा निकाली गई.

जिसमें सैकडों की संख्या में सांई भक्त शामील हुए. रास्ते भर भरमण के दौरान सांई भक्त जयकारा लगाते और भजन गाते चल रहे थे.

मंदिर में सुबह से ही भक्तों भिड़ उमड़ने लगी. लोग पूजा अर्चना किया.

आरती के बाद भजन व नारायन सेवा का प्रसाद वितरण किया गया.

पालकी यात्रा में श्रद्धालु भगवा ध्वज लेकर जल रहे थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के संस्थापक रविंद्र सिंह, पुजारी दुर्गेश झा, सचिव अजीत सिन्हा, उषा सिंह, रेणु देवी, अविनाश कौर, शीला सिंह, विकाश ठाकुर, करताव ठाकुर, सरदार कर्मवीर सिंह, निरपेंद्र झा, हेमा शर्मा, उमाशंकर सिंह, उपेंद्र सिंह, जयप्रकाश शर्मा, हेमा शर्मा आदि थे.

Web Title : SAI MAHOTSAV CELEBRATED AT SINDRI