गोधर गोलीकांड में पांच को जेल

धनबाद : गोधर कोल डंप में हुए गोलीकांड में पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ़्तारी के बाद जेल भेज दिया है. पांचो आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेशी के बाद उन्हें हिरासत में जेल भेजने का आदेश हुआ था.

आरोपियों में राहुल राम, जीतेन्दर राम, रामाश्रय राम भगवन राम और मजबु  शामिल है.

जिनपर सुदीर राम के बयान पर केंदुआडीह थाना में कई धाराओ के साथ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था

Web Title : FIVE JAILED IN SHOOTING GODHAR