शहादत दिवस पर यूनियन क्लब में फहराया गया स्थायी तिरंगा

धनबाद : अंग्रेजी हुकूमत द्वारा 23 मार्च को देश के तीन वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दिए जाने पर आज इसी दिन शहादत दिवस के दिन धनबाद स्थित यूनियन क्लब द्वारा स्थायी तिरंगा फहराकर इस दिन को कोयलांचल के लिए अमर कर दिया.

मौके पर धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक ने शहीद दिवस में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर शहीद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तिरंगा फहराया और सलामी दी.

वही इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा की यूनियन क्लब द्वारा आज के दिन धनबाद कोयलांचल के इतिहास में स्थाई तिरंगा लगाकर देश के शहीदो को सम्मान दिया है और हम चाहते हैं की आज के युवा देश सेवा में लगे और देश को उन्नति की राह में अग्रसारित करें.

Web Title : FLAG HOISTING AT UNION CLUB BY SSP SURENDER JHA