आरा मोड़ से मटकुरिया के बीच बनेगा फ्लाईओवर

धनबाद : शहर की सड़कों को चौड़ा करने के लिए विश्व बैंक 750 करोड़ रुपए देगा. इस राशि से नगर निगम क्षेत्र में कंप्रहेंसिव मोबिलिटी प्लान के तहत चार मुख्य सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. टू लेन वाली सड़कों को फोर लेन का किया जाएगा. वासेपुर के आरा मोड़ से मटकुरिया तक एक फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा.

हैदराबाद की कंपनी दारा साह कंस्ट्रक्शन इसके लिए सर्वे कर रही है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि विश्व बैंक से मिलनेवाली राशि से करकेंद मोड़ से कतरास रोड़, पुराना बाजार पानी टंकी से जोड़ाफाटक रोड और तेतुलमारी के शक्ति चौक से काको मठ तक की सड़क शामिल है.

दो-तीन और सड़कों को इस योजना में शामिल किया गया है. प्लान के तहत ही चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. सड़क जाम से निजात पाने की कोशिश में कुछ चौक के डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा. इन योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए निगम सभी स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगेगा. यह बैठक 31 जुलाई को होनी है.

Web Title : FLYOVER WILL BE BUILT BETWEEN MATKURIA AND ARA MORE