एक ही जमीन की जाली दस्तावेज पर दो बैंको से लिया लोन,गिरफ्तार

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के दो बैंको से एक ही जमीन का जाली दस्तावेज पर 20 लाख रूपये लोन की निकासी करने वाले ठग को बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफतार
अभियुक्त जितेन्द्र कुमार राय सराईढेला सुगियाडीह का निवासी है.

3 महीने पुर्व ही जांच पड़ताल के बाद बैंक द्धारा जितेन्द्र कुमार राय के विरूद्ध बैंक मोड़ थाना में धोंखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था. थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त ने जमीन का जाली दस्तावेज को फर्जी तरीके से लेमेनेशन कर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के इलाहाबाद एवं आंध्रा बैंक से वर्ष 2008 में 10 -10 लाख रूपये का लोन ले लिया.

बाद में जब दस्तावेजों की जांच हुई तो आरोपी के जालसाजी का मामला सामने आया. पुलिस आरोपी से पुछताछ करने के बाद उसे मण्डलकारा जेल भेज दिया है.








Web Title : FORGED DOCUMENTS FOR SAME PLOT LOAN FROM TWO BANKS