अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकाली गयी रैली

बरवाअड्डा : बापू का था यही है कहना अनपढ़ बनकर कभी न रहना, बच्चों को भेजे स्कूल नहीं तो होगी भारी भूल, जन-जन का एक ही नारा साक्षर हो धनबाद हमारा. उक्त नारों के साथ नवसाक्षर महिलाओं ने जागरुकता रैली निकली. मौका था मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का.

प्रखंड साक्षरता वाहिनी गोविंदपुर एवं पंचायत लोक शिक्षा केंद्र बड़ा-पिछरी के द्वारा बरवाअड्डा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रेरक, भीटी, छात्र-छात्राओं और नवसाक्षर महिलाओं ने साक्षरता के झंडा व बैनर के साथ साक्षरता केन्द्रों से लोगों के बीच शिक्षा का अलाव जगाने के लिए रैली निकाली.

रैली में नवसाक्षरों, प्रेरकों व पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रकाश मिश्रा, भवानी देवी, टेकलाल महतो, संजय साव, परमेशवर प्रसाद, उषा देवी, मुन्नी कुमारी, अनीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

 

Web Title : RALLY TOOK OUT ON INTERNATIONAL LITERACY DAY