पूर्व आईजी लक्ष्मण के भाजपा में शामिल होने कि संभावना

धनबाद : पूर्वआईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने रविवार को भाजपा में शामिल होने की बात स्वीकारी. उन्होंने बताया कि पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से उनकी बात हुई है. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से संपर्क साधकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा रखी है.

उन्हें अब आमंत्रण का इंतजार है. लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि वह रांची में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. 29 अक्टूबर से पहले पार्टी पूर्व आईजी को भाजपा में शामिल करा सकती है. इसे लेकर रांची में पार्टी स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी चल रही है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलावे पार्टी के कुछ राष्ट्रीय नेता के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है.

Web Title : FORMER IG LAXMAN PRASAD SINGH POSSIBILITY OF JOINING BJP