फारवर्ड ब्लाॅक ने सांगठनिक व जन हित मुद्दों पर लिए निर्णय

धनबाद : फारवर्ड ब्लाॅक की झारखण्ड राज्य कमेटी की धनबाद परिसदन में हुई बैठक में सांगठनिक और जन हित मुद्दे पर निर्णय लिए गए.

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री देवव्रत विश्वास व प्रांतीय संयोजक अपर्णा सेन गुप्ता उपस्थित थे.

 

निम्न निर्णय लिए गए

25 अप्रैल को पार्टी के पांड्रा स्थित कार्यालय में पार्टी सदस्यता को अंतिम रूप दिया जाएगा.

उसी दिन पार्टी राज्य कमेटी की बैठक भी होगी.

25-26 जुलाई को पार्टी की दो दिवसीय राज्य सम्मेलन रांची में होगी.

सम्मेलन के पूर्व राज्य कमेटी एवं जिला कमेटी का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

जन समस्याओं पर आंदोलन हेतु बंद कल कारखाने को चालू करने, विस्थापितों के सामाजिक, राजनीतिक व पुनर्वास की व्यवस्था किए जाने के लिए सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग बैठक में की गई.

इसके अलावा जन वितरण प्रणाली व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा किसानों को अनाज की खरीदारी का लाभकारी मूूल्य देने की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की गई.

किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण बिल पर रोक लगाने, जल, जंगल व जमीन की रक्षा करने और रिक्त सरकारी पदों पर शीघ्र बहाली करने की मांग बैठक में की गई.

 

Web Title : FORWARD BLOCK