डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने दी सफाई

धनबाद : डेकारेटर्स एसोसिएशन ने सामूहिक विवाह में रूपये की हेराफेरी का लगे आरोप पर स्पष्टीकरण देने के लिए बैठक की.

बताते चलें कि एसोसिएशन ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में सामूहिक विवाह का आयोजन किया था.

विवाह में फंड के हेराफेरी का आरोप एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों पर लगाया गया था.

आरोप लगानेवाले एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व सचिव थे.

आरोप यह था कि अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने सामूहिक विवाह में दान दाताओं से चंदा के रूप में लिए गए राशि खर्च नहीं की.

बैठक में वर्तमान कमेटी ने सामूहिक विवाह में प्राप्त आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे बैठक में पास कर दिया गया.

आरोप को निराधार बताते हुए आरोप लगानेवालों की आलोचना की गई.

आरोप लगानेवाले कोषाध्यक्ष ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी.

बैठक में आरोप लगानेवाले सचिव नहीं आए थे.

सचिव को अल्टीमेटम दिया गया कि दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण पर अपना पक्ष रखें.

संतुष्ट होने की स्थिति में माफीनामा लिखकर दें अन्यथा एसोसिएशन उनपर कार्रवाई करेगी. बैठक में सरदार मंजीत सिंह, गुना गोस्वामी, प्रदीप सिंह, तापस भट्टाचार्य सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : DECORATORS ASSOCIATION