चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिला स्वंय सेवकों को किया गया प्रशिक्षित

बरवाअड्डा : प्रखंड साक्षरता वाहिनी गोविंदपुर के तत्वाधान में दामकाड़ा-बरवा पंचायत सचिवालय में महिला स्वंय सेवकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरूवार को हुआ.

शिविर में पंचायत के 35 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि गोविंदपुर प्रखंड साक्षरता वाहिनी के समन्वयक प्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षित स्वंय सेवकों अपने गांव जाकर दस-दस लोगों साक्षर बनायेंगे.

सभी स्वंय सेवकों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है.

गोविंदपुर के 39 पंचायतों में 23 अगस्त को एक साथ परीक्षा आयोजित कर पास करनेवाले नवसाक्षरों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

मौके पर रामदेव महतो, संतोश महतो, उमाचरण साव, रीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी, राखी कुमारी, चंपा देवी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थे.

Web Title : FOUR DAYS TRAINING CAMP ORGANISED FOR WOMEN