विद्यालय परिसर में असमाजिक तत्वों का उत्पात

बरवाअड्डा : गुरूवार को भेलाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सावित्री देवी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परेश गोप ने जिला शिक्षा अधिक्षक धनबाद को आवेदन देकर स्कुल के मुख्य गेट को गांव के ही असमाजिक तत्वों के द्वारा बुधवार देर रात को तोड़कर गिरा देने का आरोप लगाया है.

इस संबंध में गोप ने बताया कि प्रतिदिन गांव के असमाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय में आकर पढ़ाई बाधित करतें है.

वे मवेशियों को विद्यालय परिसर में छोड़ देतें है, जिससे विद्यालय परिसर में गंदगी फैल जाती है.

आवेदन की प्रतिलिपी बीईइओ गोविन्दपुर एवं स्थानीय थाना में आवेदन देकर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है.

Web Title : UTKRAMIT VIDYALAYA OF BHELATAND NEED PROTECTION