एसपी ने दो पुलिसकर्मी को किया सम्मानित

धनबाद : धनबाद के एसपी राकेश बंसल ने दो पुलिसकर्मी को नगद पांच-पांच हजार रूपये देकर सम्मानित  किया. सम्मानित होनेवाले पुलिस कर्मी का नाम उमेश प्रसाद है.

वे पाथरडीह थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अंतरप्रांतीय डकैत गैंग के सरदार गदर उर्फ रमेश को गिरफ्तार किया था.

सम्मानित होनेवाले दूसरे पुलिसकर्मी का नाम नवी है. उन्होंने झपटमार उर्फ कोड़ा गैंग के उद्भेदन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.

इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहने का निर्देश दिया ताकि अपराध को नियंत्रित किया जा सके.

सम्मानित होने पर कांस्टेबल नवी ने बताया कि सम्मान मिलने से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ने के साथ—साथ काम करने की क्षमता का भी विकास होगा.

Web Title : SP RAKESH BANSAL REWARDED 2 POLICE FOR THEIR WORK