पूर्व मंत्री एसपी रॉय के बेटी के घर चार लाख की डकैती

धनबाद : बिहार में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहे स्व. एसपी राय की बेटी डॉ. सुष्मिता ठाकुर के घर बुधवार की रात दर्जनों की संख्या में आये डकैतो ने घर से जेवरात और चांदी के बर्तन आदि कीमती सामान समेत लगभग तीन से चार लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया.

विनोद नगर स्थित उनके आवास पर धनबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. डॉ. सुष्मिता ठाकुर धनबाद पीएमसीएच में चिकित्सक हैं और उनके पति रामबाबू प्रसाद ठाकुर ओमान के मसकत में इंजीनियर हैं.

डॉ. सुष्मिता फिलहाल एजुकेशन लीव पर हैं और साल भर से गाजियाबाद में रहकर पीजी कर रही हैं. दोनों की गैरहाजिरी में लक्ष्मी नारायण पांडेय नामक गार्ड उनके मकान में पिछले छह वर्ष से रहता था.

गार्ड लक्ष्मी नारायण ने बताया कि बुधवार की रात करीब दो बजे, वह घर के बाहर सोया हुआ था. इसी दौरान 8-9 डकैत कैंपस की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए. उन्हें उठाया और रजाई-तोशक से बांध दिया.

कब चाभी उनके पास से नहीं मिली तो उनलोगों ने मुख्यगेट को लोहे के साबल से उखाड़ कर घटना को अंजाम दिया. सभी डकैत हिंदी में बात कर रहे थे और सभी के हाथ में रॉड, खंती जैसे हथियार थे.

 

Web Title : FOUR LAKH ROBBERY OF FORMER SP ROY DAUGHTER HOME