जलान अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

धनबाद : बरटांड़के जालान हास्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. शिविर का उद‌्घाटन हॉस्पिटल के चेयरमैन बीपी डालमिया सचिव राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से की.

कार्यक्रम में 52 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई. उन्हें मुफ्त में दवा दी गई.

मौके पर श्रम विभाग द्वारा जारी यूविन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन भी हुआ.

शिविर में डॉ एम नारायण, डॉ एएम राय, डॉ जीडी मिश्रा, डॉ मुक्ति किशोर समेत कई लोग उपस्थित थे.

Web Title : FREE HEALTH CHECK UP CAMP ORGANIZED AT JALAN HOSPITAL