राज्य स्तरीय साईकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : झारखण्ड साईकलिंग एसोसियेशन की एक बैठक धनबाद में हुई.

बैठक में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय साईकलिंग प्रतियोगिता की तैयारियो पर चर्चा की गई.

एसोसियेशन से जुड़े जुबैर आलम ने कहा कि जुन महीने में बोकारो में राज्य स्तरीय साईकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने का निणर्य एसोसियेशन ने लिया है और अबतक 13 जिले इस प्रतियोगिता के लिए निबंधित हो चुके है शेष जिलो में भी साईकलिंग युनिट का गठन करने की तैयारी चल रही है.

उन्होने कहा कि राज्य भर में साईकलिंग के क्षेत्र में खिलाड़ी तैयार करना एवं उन्हे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओ से जोड़ने के उद्धेष्य से एसोसियेशन आगे बढी है जिसमें साईकलिंग फेडरेशन आफ इंडिया का भी पुरा पुरा सहयोग मिल रहा है.

जुन में आयोजित प्रतियोगिता में महिला पुरूष के अलावे बालक व बालिकाओ को भी भाग लेने का अवसर दिया जायेगा.

Web Title : STATE LEVEL CYCLING CHAMPIOSHIP