जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

निरसा  : निरसा थानाक्षेत्र के पांड्रा गांव में मंगलवार की संध्या जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग छह लोग घायल हो गए.

घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, निरसा में चल रहा है.

इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है.

जानकारी देते हुए निरंजन गोराई ने बताया कि खाता नंबर 183 प्लांट नंबर 3513, 3514, 3515 कुल रकवा 61 डिसमिल जमीन हमारी रैयती जमीन है.

इस पर दूसरे पक्ष के लोग जबरन दावा कर रहे हैं.

जमीन की सोमवार को मापी होनी थी, परंतु अमीन के नहीं आने के कारण जमीन की मापी नहीं हो सकी.

आगामी 7 मई को मापी की तिथि निर्धारित की गई है.

आज हमलोग अपने घर पर थे तभी फूलन शेख, हलीम शेख, खादाम शेख, जुमन शेख सहित अन्य ने अचानक मेरे घर पर हमला कर दिया, जिसमें कन्हाई लाल गोराई, श्रीकांत गोराई घर की कई महिलाएं घायल हो गई.

वहीं दूसरी और हलीम शेख का कहना है कि वह जमीन निरंजन गोराई के पूर्वजों ने हमारे पूर्वजों को बिक्री कर दी थी.

Web Title : LAND DISPUTE LED FIGHT BETWEEN TWO PARTIES