बेलगड़िया में दोबारी के 50 परिवारों का पुनर्वास

धनबाद : बीसीसीएल के दोबारी परियोजना के विस्थापित 50 परिवारों का झरिया विहार बेलगड़िया में पुनर्वास की कवायद शुरू कर दी गई है.

इस सिलसिले में मंगलवार को 50 परिवारों की उपस्थिति में लॉटरी से आवास का आवंटन किया गया.

झरिया विहार बेलगड़िया के समीप करीब 500 आवास तैयार है.

प्राथमिकता के आधार पर दोबारी के 74 अग्नि प्रभावित अतिक्रमणकारी परिवारों का पुनर्वास किया जाना है.

परियोजना की तरफ 50 परिवारों के पुनर्वास के लिए जेआरडीए को सूची सौंपी गई है.

इस सूची के आधार पर आवास आवंटन के लिए मंगलवार को जेआरडीए कार्यालय में लॉटरी निकाली गई.

सबसे पहले सर्वसम्मति से 10 वरीय नागरिकों को ग्राउंड फ्लोर पर स्थित आवास का आवंटन किया गया.

इसके बाद एक-एक कर लॉटरी निकाल 40 परिवारों के लिए आवास का आवंटन किया गया.

इस मौके पर जेआरडीए के आर एंड आर प्रभारी गोपालजी, बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के वरीय मैनेजर कार्मिक पीके मिश्रा, दोबारी के परियोजना पदाधिकारी गंगाधर महतो आदि उपस्थित थे.

जेआरडीए के आर एंड आर प्रभारी गोपालजी ने बताया कि नाम और आवास नंबर के साथ आवंटन सूची बीसीसीएल के दोबारी परियोजना पदाधिकारी के पास भेज दी जाएगी.

परियोजना पदाधिकारी आवंटन पत्र विस्थापित परिवारों को सौंपेंगे.

Web Title : REHABILITATION OF 50 FAMILIES DOBARI IN BELGADIA