ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, होने वाली थी शादी

धनबाद : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर केंदुआ बाजार में मंगलवार सुबह नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार 30 वर्षीय कौशलेश कुमार नामक युवक की मौत हो गई.

हादसे में बाइक चला रहे कौशलेश के साथी ऋषिकेश कुमार को भी आंशिक चोट लगी है.

मृतक कौशलेश दुमका के जामा थाना क्षेत्र के आमझोर गांव का निवासी था लेकिन काफी दिनों से वह बोकारो के सेक्टर-3 में रहकर नौकरी कर रहा था.

वह मंगलवार को बोकारो से अपने साथी ऋषिकेश कुमार के साथ कंपनी के कार्य से धनबाद आ रहा था.

केंदुआ बजार में पीछे से एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

टक्कर के कारण ऋषिकेश सड़क के किनारे फुटपाथ पर गिरा वहीं कौशलेश सड़क पर ही गिर पड़ा.

टक्कर मारनेवाली ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गई. ट्रक का पहिया कौशलेश के सिर पर चढ़ गया.

मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर कुछ दूर निकल गया पर लोगों ने उसका पीछा शुरू कर दिया.

इस कारण चालक ट्रक को केंदुआ बाजार में खड़ा कर भागने लगा. लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.

लोगों ने चालक की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 

मई में होने वाली थी शादी

कौशलेश कुमार बोकारो की गल्फ एस्सले मोटर लिमिटेड में काम करता था. वह करीब सात वर्ष से बोकारो में रह रहा था.

कौशलेश के पिता सेवानिवृत शिक्षक हैं. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

उसकी शादी 18 मई को होनेवाली थी. बिहार के बांका में उसकी शादी तय हुई थी. उसके घर में शादी की तैयारियां चल रही थी.

कुछ दिन काम करने के बाद वह छुट्टी पर अपने पैतृक घर दुमका जाने वाला था लेकिन सेहरा बंधने से पहले वह दुनिया से ही विदा हो गया.

 

माता-पिता को नहीं दी गई घटना की सूचना

इस दु:खद घटना की सूचना कौशलेश के घर पहुंच गई है लेकिन परिवार के लोगों ने उसके माता-पिता को घटना की जानकारी नहीं दी है.

कौशलेश के पिता सुरेंद्र नाथ मिश्रा और उसकी माता काफी वृद्ध हैं. उनके साथ किसी तरह की अनहोनी न हो, इसलिए फिलहाल उनसे सूचना छिपाई गई है.

Web Title : MAN DIED IN ROAD ACCIDENT AT KENDUA