रेड क्रास भवन में निःशूल्क जाँच सह चकित्सा शिविर

धनबाद : जिला प्रशासन एवं रांची देव कमल अस्पताल के संयुक्त प्रयास से धनबाद रेड क्रास भवन में शिविर लगाकर कटें होंठ, तालू, सफेद दाग, गंजापन कटें फटें बिमारियों के ईलाज हेतू मरीजों को चिकित्सय परामर्श देनें के साथ आनरेंशन कर ठीक कियें जानेवाले मरीजों का पंजीकरन हुआ.

शिवर में आयें मरीजों की जांच देव कमल अस्पताल के चिकित्सक डा. अनंत कुमार सिन्हा एवं राजीव पाठक के द्धारा किया गया. शिविर का लाभ लेने के लिए धनबाद जिलें के सुदुर ग्रामीण ईलाकों से मरीज पहुचें. इस
सम्बन्ध में डा. अनंत सिन्हा ने बताया कि कटें होंठ, तालू एक जन्मजात बिमारी है.

जिसका कारण अभी तक पता नही चल पाया है पर इस बिमारी का शत प्रतिशत ईलाज मुमकिन है और इसलिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मेगा कैम्प लगाकर देव कमल अस्पताल ऐसे मरीजों का निःशूल्क ईलाज
करतें आ रही है और अबतक 5 से 6 सालों में करीब 1500 मरीजों का पुर्ण ईलाज करनें में हमनें सफलता पाई है.

उन्होने बताया कि 6 सौ बच्चों में एक बच्चा कटें होठ तालू की बिमारी से ग्रसित पाया जाता है और अभीतक इस तदात को हम कम या खत्म करनें में असफल रहें है और आने वालें दिनों हर साल 400 के करीब ऐसे
मरीज आते रहेंगे.

उन्होने यह भी कहा कि सफेद दाग के मरीज वंशनुगत या फीर दवा के रियेक्शन से पनपतें है जिसें सर्जरी के माध्यम से ठीक किया जाता है सर्जरी के बाद भी दाग रहता है पर सफेद दाग नही रहेंगा.उन्होने कहा कि सरकार ने अभी पहल करतें हुए बीपीएल धारी के मरीजों को ईलाज की सुविधा देनें के लिए देव कमल अस्पताल को भी जोड़ दिया जिससें की अब ईलाज में मरीजों को फायदा मिलेंगा.

Web Title : FREE CHECKUP AND TREATMENT CAMP AT RED CROSS BUILDING