निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

धनबाद : समाजिक संस्था पहल के संयुक्त तत्वाधान में न्यु टाउन हॉल में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर ऑटो रिफलेक्टिव मशीन के द्वारा मरीजो की आंखो की जांच मुफ्त की गई. एएसजी नेत्र चिकित्सालय के जेनरल मनैजर सम्राट डे ने बताया कि धनबाद में ज्यादातर लोगो में डस्ट के कारण आंखो की बिमारी फैल रही है.

जिससे बचाव के लिए अच्छे ब्रांड का सनग्लास पहनना जरूरी है साथ ही आंखो की सही देखभाल होना भी आवश्यक है. इस शिविर में अबतक 24 से ज्यादा लोगो के आंखो की जांच की गई सभी में जांच उपरांत ग्लास पहनने की जरूरत महसुस की गई .चिकित्सय टीम के द्वारा लोगो को इस कैंप में उचित परामर्श भी दिया गया.

 

Web Title : FREE EYE TREATMENT CAMP HELD AT NEW TOWN HALL