निशुल्क कार्यशाला का आयोजन

भूली: वर्तमान समय मे भारतीय संस्कृति के विस्तार और समाज के अंदर संगीत व नृत्य की स्थापना को लेकर सजग होने की जरूरत है. पाश्चात्य संस्कृति ने जिस जरह से भारतीय संस्कृति को छति पहुँचाई है उससे बाहर आने और युवाओं के बीच स्वास्थ संस्कृति को बढावा देना सूर संगीत व नृत्य संगीत विद्यालय की प्राथमिकता है .


जहाँ भारतीय संस्कृति को जानते और सिखते है. उक्त बाते मंगलवार को शक्ति मार्केट मे स्थित सुर संगीत नृत्य विद्यालय मे संवादताता सम्मेलन मे विद्यालय के प्रबंधक विक्रम कुमार रवानी ने कही . श्री रवानी ने कहा कि विद्यालय मे आगामी 26 मार्च को दो दिवसिय नाटक व लेखन विषय पर निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया है.


जिसमे भोजपूरी फिल्म के लेखक सह कलाकार अनील मिश्र बेला के सानिध्य मे छात्रों को नाटक व लेखन के विभिन्न विषयों की जानकारी दी जायेगी . विद्यायल के 5वीं वार्शिकोत्सव आगामी 17 अप्रेल को भूली बी ब्लॉक स्थित सामुदायिक भवन मे मंचन करने का मौका मिलेगा. विजेता कलाकारों को एसे सभी इंटरटेंमेंट कम्पनी के एलबम मे काम करने का अवसर दिया जायेगा.

मौके पर मो. वसीर, राम कुमार गोप, राहुल कुमार रवानी, अमीत कुमार, महेष कुमार आदि मौजूद थे.

Web Title : FREE WORKSHOP FEE