नवजात की मौत पर परिजनो ने लगाया अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

धनबाद : पीएमसीएच धनबाद में बुधवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों द्वारा जम कर हंगामा किया गया. परिजनों ने नवजात की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन पर सीधे लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि गोविंदपुर के कौआबांध गांव के रहने वाले अजय गोप ने सात महीने की गर्ववती पत्नी को 9 मई को प्रसव के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था.

10 मई की रात को अजय की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जन्म के बाद से ही दोनो बच्चा नाजुक हालत में था उसके बेहतर उपचार के लिए दोनो नवजात को आईसीयु में रखा गया था. ईलाज के क्रम में बुधवार को एक बच्चे की मौत हो गई. दंपति के परिजन घनश्याम रजवार का आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बच्चे की ठीक से देख भाल नहीं की गई जिसकी वजह से मौत हुई है.

Web Title : FURORE AT PMCH FAMILY MEMBERS ON NEWBORN CHILDS DEATH