कांग्रेस हमेशा सी टर्न लेती है : नरसिंहाराव

धनबाद : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव कहते हैं कि दस सालों से कांग्रेस सिर्फ सी टर्न लेती रही है.

सी माने करप्शन. कांग्रेस ने इन वर्षों में बड़े कोल घोटाले किए.

घोटाले में जिन लोगों के नाम आए उनसे सोनिया गांधी गुगल पर मिलती दिखाई देती हैं.

शुक्रवार को धनबाद आकर श्री राव पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा, परिवारवाद बीजेपी में नहीं बल्कि कांग्रेस में है.

केंद्र में जब भी कांग्रेस की सरकार रही इसका नेतृत्व गांधी परिवार ने किया.

लगातार सोनिया अध्यक्ष की कुरसी पर बैंठीं. यहां तक कि अपने बेटे को पद देने से बचती रहीं.

कांग्रेस महासचिव दिगविजय सिंह के आरोपों पर वे जमकर बरसे. कहा, कोल घोटाला कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुआ.

तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अधिकार सीमित कर दिए गए थे. 

श्री राव ने विधानसभा चुनाव में विपक्षी एकता पर कहा कि जिन रिजेक्टेड लोगों ने नया गठबंधन बनाया है.

उसकी टेस्टिंग झारखंड के चुनाव में होगी. इसकी एक बड़ी हिस्सेदार कांग्रेस है. कांग्रेस नक्सलियों से सांठगांठ कर रही है.

एक ऐसे संगठन से जो राष्ट्र विरोधी है. जनता विरोधी हैं. ऐसा करनेवाली पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी नहीं हो सकती.

पत्रकारों के पूछने पर कि झारखंड में भाजपा ने सीएम तय नहीं किए.

उन्होंने कहा, झारखंड में मुद्दा आधरित चुनाव है. राज्यों के चुनाव में इश्यू जनता ही तय करती है.

राजनीतिक पार्टियां नहीं. लोगों को मतलब मोदी के केंद्र में गवर्नेंस से है. वे अच्छी सरकार चाहते हैं.

सीएम का नाम राजनीतिक कारणों से घोषित नहीं किया गया है.

पत्रकार सम्मेलन में धनबाद के भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह भी थे. साथ में मानस प्रसून, तमाल राय आदि भी थे.

Web Title : GVL NARSINGH RAO SAID CONGRESS ALWAYS TAKE U TURN