धनबाद में दिनदहाड़े 14 लाख लुटे

धनबाद : शुक्रवार को भी पुलिस को चुनाव की पूर्व बेला में अपराधियों ने चुनौती दी.

धनबाद शहर के सघन इलाके में बीच सड़क पर एक आदमी से 13 लाख ७० हजार रुपयों से भरा बैग छीन ले गए.

भुक्तभोगी का कहना है कि वह अपराधियों से बैग के लिए काफी देर तक जद्दोजेहद करते रहे पर कोई उनकी सहायता के लिए नहीं आया.

पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी उन्हे घसीटते काफी दूर तक ले गए.

बाद में उनके हाथ में बैग का सिर्फ बेल्ट ही रह गया.

अपराधी सैकड़ों लोगों के सामने से आराम से बाइक पर चले गए. उनके चेहरे भी ढंके नहीं थे.

भुक्तभोगी मो. बारिक धनबाद के धनसार स्थित महेंद्रा शो रूम का कैशियर है.

उसने बताया कि वह सड़क के उसपार स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपए निकाल कर सड़क पार ही ही कर रहा था कि सामने से पल्सर बाइक पर दो अपराधी आए और बैग को झपट्टा मार कर छीन लिया.

सूचना पाकर धनसार इंस्पेक्टर मो. अलाउद्दीन पहुचे. पुलिस ने मौके का मुआयना किया.

चुनाव की आहट के साथ धनबाद में इस तरह दिनदहाड़े लूट की कम—से—कम तीन घटनाएं थानों में दर्ज हैं.

इसके अलावा विभिन्न इलाकों में डाकेजनी के भी कई मामले हुए हैं.

यहां हाल ही एक गन फैक्टरी का उदभेदन बंगाल पुलिस ने आकर किया.

इधर, टुंडी में नक्सली लगातार परचे साट रहे हैं.

बैनर लगा कर चुनाव वहिष्कार की चेतावनी दे रहे हैं.

हालांकि, एसपी हेमंत सोरेन ने दो दिनों तक लगातार इलाके में एलआरपी कर गांवों में जाकर बच्चों को टॉफियां बांटी.

इसके बाद भी अपराधियों और नक्सलियों की धमक निष्पक्ष चुनाव पर सवाल पैदा करते हैं.

बाहुबलियों और नक्सली—अपराधी ताल्लुक वाले नेता अपनी जीत के लिए क्या करेंगे, कौन जानता है.

Web Title : 14 LAKHS LOOTED IN DHANBAD ON SATURDAY