शक्ति मंदिर के महाप्रबंधक का निधन

धनबाद : शक्ति मंदिर के महाप्रबंधक चन्द्रशेखर शास्त्री (72) का बीती रात 1 बजे कोलकाता के रविन्द्र नाथ टैगोर अस्पताल में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को आज दोपहर 1.30 बजे शक्ति मंदिर में लाया गया.

जहां पर मंदिर कमिटी के सदस्य तथा उनको चाहने वाले दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मंदिर समिति के सचिव अरूण कुमार भंडारी ने बताया कि 40 दिन पहले शास्त्रीजी ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की थी.

स्वास्थ्य जांच के लिए उनको रांची भेजा गया. रांची से लौटने के बाद पता चला की उनको किसी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में ईलाज कराने की जरूरत है. बेहतर ईलाज के लिए मंदिर समिति ने 16 अग्सत को शास्त्रीजी को कोलकाता के रविन्द्र नाथ टेगोर अस्पताल भेजा.

जहां उनका अच्छी तरह से ईलाज किया जा रहा था. इस क्रम में शास्त्रीजी के शरीर के अंगरुनी अंगों ने एक के बाद एक काम करना बंद कर दिया. जिसे डॉक्टरी भाषा में मल्टिपल ऑर्गन फेलियर कहा जाता है.बीती रात एक बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली. स्व. शास्त्रीजी अपने पीछे पत्नी, 3 पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं.

उनके पार्थिव शरीर को एम्ब्युलेंस से धनबाद लाया जा रहा है. शक्ति मंदिर में श्रद्धांजलि देने के बाद परिजन उनको पैतृक गांव बलिया (उत्तर प्रदेश) ले जाएंगे. जहां उनती अंत्येष्ठी तथा श्राद्धकर्म संपन्न होगा.

शास्त्रीजी के निधन से शक्ति मंदिर कमिटी के सभी सदस्य मर्माहत हैं. उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकेगा. मंदिर समिती के संयुक्त सचिव सोमनाथ प्रुर्थी ने बताया कि मंदिर के हर कार्यक्रम में शास्त्रीजी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे.

उनको संस्कृत भाषा का बहुत ज्ञान था. वे बचपन से ही आर्य समाज से जुड़े हुए थे.

शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष एस.पी. सौंधी, सुरेन्द्र ठक्कर, प्रमोद सचदेवा, विपिन अरोड़ा, राज मंगल सिंह, अशोक भसीन, राजीव आर्या, आई.एम. मेनन, राकेश आनंद, रजत खन्ना, साकेत साहनी, मनमोहन वर्मा ने शास्त्रीजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Web Title : GENERAL MANAGER DEATH OF SHAKTI TEMPLE