हड़ताल पर रहे साधारण बीमा एजेंट

धनबाद : शुक्रवार को बीमा एजेंट ऑल इंडिया जेनरल इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल पर रहे. दी न्यू इंडिया इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, यूनाईटेड इंडिया कंपनी और दी ऑरिएंटेल इंश्योरेंस के एजेंटों ने अपनी मांगों को लेकर काम ठप रखा.

अभिकर्ताओं की मांग है कि मोटर बीमा प्रीमियर पर संपूर्ण, ओडी एवं टीपी प्रीमियर पर 15 प्रतिशत कमिशन, एजेंटों को पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिक्लेम, पारिवारिक सुरक्षा प्रदान करना, प्राइवेट एवं कॉरपोरेट टाईअप बंद किया जाय.

बंद में निर्मल सिंह, संजीव रंजन, अरुण मिश्र, चंदन बनर्जी, अंशुमान मुखर्जी, चेतना, राजेश तिवारी आदि का योगदान रहा

Web Title : GENERAL INSURANCE AGENT ON STRIKE