मनईटांड़ स्कूल के बच्चे ने किया वृक्षारोपण

धनबाद : जिस तरह से लगातार पेड़ो की कटाई हो रही है ऐसे हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधरोपण करने की आवश्यकता है.

धनबाद मनईटांड़ स्कूल के बच्चो ने आज सौ से ज्यादा पौधे लगाकर धनबाद वासियो से वृक्षारोपण की दिशा में आगे आने की अपील की. स्वर्गीय राम बालक विश्वकर्मा की पुण्य तिथि के मौके पर मनईटांड़ में विश्वकर्मा लोहार समिति की और से वृक्षा रोपण का आयोजन किया गया था.

इस अवसर पर स्कूल के सैकड़ो बच्चो के अलावे समिति के अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित हुए.

समिति ने पुण्य तिथि के मौके पर आगे भी सामाजिक हित में अपने कर्तव्यो का निष्ठां पूर्वक पालन करने का संकल्प लेते हुए कहा की बच्चो के पौधरोपण के इस जूनून से बाकि लोगो को भी सिख लेने की जरुरत है तभी हम प्रदुषण के खतरे को कम कर पाएंगे.

Web Title : MANITANT SCHOOL HAS DONE PLANTATION