महिला छात्रावास को जल्द मिलेगा सुरक्षा

धनबाद : कम्बाइंड बिल्डिंग स्थित एसटीएससी महिला छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था जल्द बहाल कि जायेगी. विभागीय बैठक में विधानसभा की एसटीएससी कल्याण समिति की सभापति विधायक गंगोत्री कुजुर ने उपायुक्त को यह निर्देश दिया है. मंगलवार को समिति की सभापति अन्य सदस्यो के साथ होस्टल का निरिक्षण के क्रम में वहां सुरक्षा व्यवस्था की भारी कमी पाई थी.

विभागीय अधिकारीयो के साथ बैठक करने के पश्चात पत्रकारो से बात करते हुए गंगोत्री कुजुर ने कहा कि वर्तमान राज्य एवं केन्द्र की सरकार बेहतर काम कर रही है और सरकार की ओर से सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में सभी सरकारी विद्यालयो में शौचालय एवं पानी की व्यवस्था के लिए कार्य करने के लिए कहा गया है.

जिसके लिए सरकार की ओर से 50 - 50 लाख की राशि भी दी जा रही है. बैठक में बीसीसीएल के अधिकारी के मौजुद नही रहने के सवाल पर सभापति ने कहा कि कई बीसीसीएल क्षेत्र में भी विद्यालय चल रहे है, जिसमें बीसीसीएल को भी सीएसआर के 25 प्रतिशत फण्ड से शिक्षा का बेहतर व्यवस्था देना है उन्होने अधिकारीयो के अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में कहा कि उन्हे नोटिस भेजा जायेगा.

Web Title : GIRLS HOSTEL WILL SOON SECURITY