सीबीएसई में छात्राओं ने मनवाया अपना लोहा

गोमो : सीबीएसई 12वीं के परिणाम में छात्राओं ने अपना लोहा मनवाया है. छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर अपने परिवार, स्कूल और शिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया है.

पुराना बाजार स्थित कॉमर्स पॉइंट के संचालक राजेश सिंह ने सफल छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की केंद्रीय विद्यालय की टॉप छात्रा मैहर खानम, संत थॉमस स्कूल की टॉपर आयुषी राय और केंद्रीय विद्यालय में दूसरे स्थान पर बनी स्वर्णाली गुप्ता और अपने स्कूल में चतुर्थ स्थान पर रहने वाली आयुषी दास सभी कॉमर्स पॉइंट की छात्रा है और सभी अच्छे अंक लाकर अपने परिवार,स्कूल,और अपने शिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया है.

विदित हो की केंद्रीय विद्यालय की प्रथम स्थान पर मैहर खानम 85 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर स्वर्णाली गुप्ता 83.4 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर ऐना लोध 78.4 प्रतिशत तथा चतुर्थ स्थान पर 70 प्रतिशत अंक लाकर आयुषी दास रही.

Web Title : GIRLS IN CBSE HAVE THEIR OWN IRON

Post Tags:

cbse result