टीवी मैकेनिक की बेटी बनी जिला टॉपर, सीबीएसई 12वीं में तीनों सब्जेक्ट पर बेटियों ने मारी बाजी

धनबाद. सीबीएसई 12वीं के परिणाम में इस बार धनबाद कोयलांचल में कॉमर्स आर्ट्स और साइंस तीनो सब्जेक्ट में बेटियों ने बाजी मारी है .

कामर्स में 97.4 अंक के साथ डीएवी कोयला नगर की छात्रा निकिता भादुड़ी जिसके पिता पालिन भादुड़ी उर्फ़ बापी दा पेशे से टीवी मैकेनिक हैं और पुराना बाजार में पिछले 32 वर्षों से पुरानी टीवी की रिपेयरिंग कर अपनी आजीविका चलाते  हैं .

निकिता भविष्य में बीकॉम करने के बाद कम्पनी सेक्रेटरी बनना चाहती है .

जबकि साइंस में 96.8 अंको के साथ पायल गोराई ने बाजी मारी है और भविष्य में इलेक्ट्रिकल  इंजिनियर बनना चाहती है.

जबकि डीपीएस केजी आश्रम की छात्रा  94. 4 प्रतिशत अंको के साथ आर्ट्स में तनीषा राठौर भविष्य में मास कम्युनिकेशन करने के बाद बॉलीवुड में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में  अपना कैरियर बनाना चाहती है .  

Web Title : DAUGHTER OF TV MECHANIC TURNED TOPPER.CBSE IN TWELFTH

Post Tags:

CBSE RESULT