पुण्यतिथि पर याद किये गए स्वतंत्रता सेनानी स्व0 महावीर महतो

पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने स्वतंत्रता सेनानी स्व0 महावीर महतो को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया.

सरायढेला भुइफोड़ मंदिर के समीप उत्क्रमित विद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए मन्नान मल्लिक ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

उन्होंने कहा कि स्व0 महतो स्वतंत्रता सेनानी होने के नाते देश की आजादी में अपना अमूल्य योगदान दिया. उनका शिक्षा से भी खूब लगाव  रहा है.

गोविंदपुर आर एस मोड़ कॉलेज के अलावे अन्य कई स्कूल की स्थापना की .

ऐसे महापुरषो के विचार और आदर्शों पर चलकर ही समाज और देश का विकास संभव है.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में नक्सली कुंदन पहन के सरेंडर पुलिस के तहत उसके आत्मसमर्पण कराने वालों के इस प्रयास की सराहना की. 

Web Title : INDEPENDENT FREEDOM FIGHTER REMEMBERED ON DEATH ANNIVERSARY MAHAVIR MAHATO

Post Tags:

Mahavir Mahato