वाणिज्य संकाय में लड़किया अव्वल

धनबाद: राजगंज इंटर कालेज के वाणिज्य संकाय में टाॅप थ्री में लड़किया अव्वल रही जिसमें रिया कुमारी, नुसरत खातून व निकिता तिवारी शामिल है
रिया एवं निकिता अपने कालेज का हीं नही बल्कि अपने कोचिंग सेंटर का मान बढ़ाया है
दोनों छात्रांए एस0टी0एस कम्प्यूटर, सेंटर में कोॅमर्स प्वान्ट की छात्रा है
कालेज में टाॅप होने पर परिजनो के अलावे शिक्षक भी उत्साहित है
छात्राओं के परिजनो ने शिक्षक उज्जवल कुमार तिवारी एवं निदेशक शुभंकर राय को धन्यवाद दिया है
परिणाम निकलने के दुसरे दिन मंगलवार को एसटी एस परिसर में मिठाइयां बाटकर छात्राओ की उज्जवल भविष्य की कामना कीं रिया एवं निकिला ने बताया कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर चार्टर अकाऊन्टेंट बनेगी
टाॅप थ्री की यह दोनो छात्रा धरकीरो निवासी है धारकिरो ग्रामिण व कालेज प्राचार्य डा0 आप0पी0मिंज उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दिया है

Web Title : GIRLS TOPPED THE COMMERCE FACULTY