पीके राय में दोबारा परीक्षा लिए जाने के विरोध में धरना

धनबाद : एमकॉम सेकेंड सेमेस्टर की रिसर्च मैथोडलाजी एवं सांख्यकी की पुनः परीक्षा लिये जाने के विरोध में युवा छात्र जागरण मंच के बैनर तलें एमकॉम थर्ड सेमेस्टर के छात्र -छात्राओ ने पीके राय कॉलेज के मुख्य द्वार पर अपने चरणबद्ध आन्दोलन के तहत् धरना दिया. इस दौरान धरनार्थियों ने विश्व विद्यालय कुलपति हाय -हाय के नारे भी लगाये.

धरना का नेतृत्व कर रहे मंच के जिला अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने कहा कि कुलपति की हटधर्मिता बर्दाश नही कि जायेगी और मंच ने ठाना है किसी भी सुरत में एमकॉम थर्ड सेमेस्टर के छात्र पुनः परीक्षा नही देंगे और विश्व विद्यालय को किसी भी हालत में छात्रो का भविष्य बर्बाद करने से रोका जायेगा.

Web Title : GO FOR RE TEST PICKETING IN PK ROY COLLEGE