धनबाद में ट्रामा सेन्टर खुलने की खुशी में आजसू ने बांटे लड्डू

धनबाद : सरकार द्वारा धनबाद में ट्रामा सेन्टर खोलने की घोषणा के बाद उत्साहित आजसु पार्टी कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर लडडु बांटकर इस खुशी का इजहार किया. बताते चलें की धनबाद में ट्रामा सेंटर की स्थापना को लेकर आजसु पार्टी लगातार आन्दोलनरत थी.

आजसु नेता पप्पू सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से जिले में ट्रामा सेन्टर खोलने की घोषणा की है उसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं आजसू सुप्रीमो बधाई के पात्र है. इस घोषणा के साथ ही जिले में 101 सृजित पदों को मंजूरी मिल गई हे. निश्चित ही दुर्घटना के बाद अब गंभीर रूप से घायलो को समय रहते बचाया जा सकेगा साथ ही ईलाज के लिए उन्हे बाहर ले जाने की भी जरूरत नही पड़ेगी.

 

Web Title : TRAUMA CENTER OPENING IN DHANBAD TO CELEBRATE AJSU