बरवाअड्डा राजगंज ऑटो एसोसिएशन का गठन

बरवाअड्डा : रविवार को ऑटो चालकों की एक बैठक बरवाअड्डा में पप्पू सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ऑटो चालकों एवं मालिकों की समस्याओं को लेकर विचार-विर्मश किया गया. समस्याओं के समाधान हेतु बरवाअड्डा-राजगंज ऑटो एसोसिएशन के गठन के साथ सर्वसम्मति से सात सदस्यीय संचालन मंडली का गठन किया गया.

मंडली में राजगंज के प्रदीप चैरसिया, मनोज कुमार, मेमको मोड़ के कमालुउद्दीन, बरवाअड्डा के कैलाश साव, गणेश रावत, रफाकत हुसैन एवं जमालुउद्दीन को रखा गया है. वही पप्पु सिंह को एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया है.

मौके पर श्री सिंह ने कहा कि ऑटो चालकों पर पुलिसिया लाठी-डंडा चलाया जा रहा है प्रशासन प्रतिदिन नये नियम चालकों पर लादकर प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है. प्रशासन द्वारा टेम्पू मालिकों व चालकों पर हो रही दमनात्मक कार्रवाई का विरोध एसोसिएशन के माध्यम से किया जायेगा.

बैठक में मोहन साव, अर्जुन मुंडा, अमित कुमार, मोहम्मद मिराज अंसारी, अमरदीप तिवारी, हीरालाल रजवार, छोटे एनाम, संजय पासवान, इमामूल शेख, कासिम शेख, उदय कुमार, सुनील महतो, हारून शेख, सुबोध भगत, दीपक रवानी, संदीप गुप्ता, धनु मोदक, बजू मोदक समेत दर्जनों मालिक व चालक मौजूद थे.

Web Title : BARWAADDA RAJAGNJ AUTO ASSOCIATION FORMED