डॉ. कलाम के निधन पर कई प्रमुख स्कूलों में शोकसभा

बरवाअड्डा : मिसाइलमैन के नाम से मशहूर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के कारण मंगलवार को बरवाअड्डा क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहे. उनकी याद में कई प्रमुख स्कूलों में श्रद्धांजलि सह शोकसभा का आयोजन किया गया. वहीँ बरवाअड्डा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारणी अध्यक्ष पप्पू सिंह  ने डॉ. कलाम के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

शोक संदेश में कहा कि डॉ. कलाम का निधन देश ही नहीं संपूर्ण विश्व की मानवता के लिए अपूरणीय क्षति है. डॉ कलाम महान वैज्ञानिक, प्रख्यात समाजसेवी और कुशल प्रशासक थे.  उन्होंने राष्ट्र के लिए जो काम किया वह अनुकरणीय है. उसे हमेशा याद रखा जायेगा. श्री सिंह ने बरवाअड्डा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

 

Web Title : MANY LEADING SCHOOLS DRESSED ON DEATH OF DR. KALAM