जल-जमाव से हो रही छात्रों को असुविधा

बरवाअड्डा : मंगलवार को कृषि बाजार समिति अवस्थित बजरंग बिहार कॉलनी के लोग पिछले चौबीस घटे के दौरान हुई झमाझम बारिश से सड़क में जल-जमाव होने के कारण घर से निकल नहीं पा रहे हैं. सड़क पर पानी जमा हो जाने से स्थानीय निवासी के साथ यहां पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को भी घुटने भर पानी में घुसकर आना-जाना पड़ रहा है.वही बाहर से आए लोगों को  कॉलनी जाने के लिए  प्रतिक्षा करना पड़ रहा हैं.

Web Title : INCONVENIENCE TO STUDENTS BY WATERLOGGING