जैन गुरु पहुंचे धनबाद

धनबाद : जैन धर्म स्थल पारसनाथ जाने के क्रम में शनिवार को जैन दिगंबर धर्म गुरु आचार्य चैत्य सागर जी महाराज का रथ धनबाद पहुंचा. उनके साथ चार श्वेतांबर साध्वी भी रथ में मौजूद हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आचार्य चैत्य सागर महाराज का रथ पिछले दिनों कोलकाता से पैदल चलते हुए धनबाद पहुंचा है. रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार को रथ पारसनाथ के लिए रवाना हो जाएगा.

Web Title : JAIN GURU REACHED DHANBAD