सोलर लाईट से चमकेंगे पारसनाथ पहाड़ के रास्ते

गोमो : जैनियों के तीर्थ स्थल पारसनाथ पहाड़ अब सोलर लाइट से चकाचक होंगे. रात में किसी भी यात्री को उतरने या चढ़ने के दौरान अब रोशनी की कमी महसूस नहीं होगी. जरेडा द्वारा करीब 2.20 करोड़ रुपए की लागत से एक सौ केवीए का एक सोलर प्लांट लगाया जा रहा है.

इस प्लांट के माध्यम से ही स्ट्रीट लाइट जलेगी. पारसनाथ पहाड़ की तराई से लेकर ऊपर हिल तक करीब पांच सौ स्ट्रीट लगाई जाएंगी. ये सभी स्ट्रीट लाइट सोलर माध्यम से जलेगी.  इसके लिए जरूरी सामान मधुबन में भी आ चुका है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.

निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया कि एक सौ केवीए का प्लांट बैठाने के लिए बैटरी तथा सोलर पैनल आ चुका है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.

पांच सौ स्ट्रीट लाइट करीब नौ किमी के पहाड़ी रास्ते पर लगाए जाने वाले हैं. अब-तक पारसनाथ पहाड़ पर चढ़ाई करने वाले तीर्थयात्री अंधेरा हाने से पहले ही मधुबन उतर जाते थे. कई बार देर हो जाने की वजह से उन्हें टार्च या मोबाइल की लाइट से पहाड़ से उतरना पड़ता था. ऐसे में हादसा होने की संभावना बनी रहती है

Web Title : SOLAR LIGHTS GLOW THROUGH THE MOUNTAIN PARASNATH