वैष्णो फ़ूड कंपनी देगी फलों की होम डिलीवरी सुविधा

बरवाअड्डा : कृषि बाजार समिति के प्रांगण के फल मंडी में रविवार को वैश्णो फूड कंपनी का दुकान खुला. उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर किया. मौके पर विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि कृषि बाजार धनबाद जिले का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है.

कृषि बाजार के व्यवसायियों को हर तरह की सुविधा अपनी ओर दिलाने का प्रयास किया जाएगा. दुकान के मालिक मनोज दूबे एवं संकट मोचन पांडेय ने बताया कि दुकान में सभी प्रकार के फल मिलेंगे. होम डिलेवरी की भी सुविधा है.

मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रषेखर सिंह, मिल्टन पार्थ सारथी, जितेंद्र चैरसिया, निर्मल प्रधान, मनोज मालाकार, कैलाश गुप्ता, श्रीनिवास सिंह, सतेंद्र ओझा, रजनीष तिवारी आदि मौजूद थे.

Web Title : VAISHNO FOOD COMPANY IN FRUITS WILL HOME DELIVERY