संत एंथोनी हाई स्कूल में साइंस एवं आर्ट एग्जीबिशन

धनबाद : संत एंथोनी हाई स्कूल में हर वर्ष की भांति इस बार भी स्कूली बच्चों के द्वारा साइंस एवं आर्ट एग्जीबिशन लगाया गया. 10 दिनो की कड़ी मेहनत के बाद स्कूल के करीब डेढ सौ बच्चों ने माइंस , पर्यावरण , ग्लोबल वार्विंग , जल संचयण , बिजली उत्पादन आदि पर आधारित मॉडल को इस एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया.

एग्जीबिशन का उदघाटण सिंफर डायरेक्टर पीके सिंह ने द्वीप प्रज्वजित कर किया. मौके पर बीसीसीएल के अधिकारी स्कूल प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चों के अभिवावक गण उपस्थित हुए. स्कूल प्राचार्य ने बताया कि बच्चों ने खुद से विभिन्न समस्याओ के उपर वैज्ञानिक ढंग से चीजो को व्यवसिथ्त करने के उपर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया है और सभी के प्रोजेकट काबिले तारीफ भी है.

स्कूल के नौवी कक्षा का छात्र आमीर मल्लिक ने प्रदुषण की वजह से हो रहे जलवायु परिवर्तन को अपने प्रोजेक्ट में दर्शाया और कल कारखानो से भारी मात्रा में निकलने वाला धुआ कार्बन डाई आक्साइड बनकर वायुमंडल का तापमान किस तरह बढ़ा रहा है और इसे पेड़ लगाकर किस तरह रोका जा सकता है ये बताने की कोशिश की. 

Web Title : ST. ANTHONY HIGH SCHOOL IN SCIENCE AND ART EXHIBITION