बंद पड़े खादन के पास बना गोफ, ग्रामीणों में दहशत

धनबाद : कुसुण्डा एरिया 6 अंतर्गत खास कुसुण्डा गोन्दुडीह में संचालित AMRCL आउटसोर्सिंग द्वारा बीसीसीएल के दिशा निर्देश अनुसार बंद पड़े खादन में अवैध उत्खनन माइंस भराई करने के दौरान बीती रात खास कुसुण्डा हरिजन बस्ती में बिस्फोट के साथ हुआ गोफ बन गया. गोफ बनने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

स्थानीय ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कर्मियों को वहां से भगाया. आज सुबह पूर्व मंत्री मन्नान मलिक घटनास्थल पहुंचे. मंत्री ने कुसुण्डा एरिया 6 महाप्रबंधक से फोन पर बातों से अवगत कराया. इसके बाद महाप्रबंधक ने ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन दिया.

Web Title : GOAF NEAR CLOSED QUARRY VILLAGERS PANIC