पंचायत चुनाव में ग्रामीण जनता ने बड़े पैमाने पर किया मतदान

धनबाद : सीएम ने पंचायत चुनाव में गांव की जनता के बड़े पैमाने पर मतदान करने पर उन्हें बधाई दी है. कहा है कि झारखंड कि ग्रामीण जनता ने तीसरी सरकार को चुनने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. इसके लिए वो बधाई की पात्र हैं. गांव का विकास मेरी सरकार कि प्राथमिकता में पहले नंबर पर है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीएम ने वोटरों के साथ मतदानकर्मी और सुरक्षाबलों को बधाई दी है.


विभिन्न जिलों में मतदान का प्रतिशत

धनबाद - 75 प्रतिशत
गढ़वा - 70.8 प्रतिशत
देवघर - 75 प्रतिशत
साहेबगंज - 69 प्रतिशत
पाकुड़ - 84 प्रतिशत
दुमका - 72 प्रतिशत
जामताड़ा - 74 प्रतिशत

Web Title : VILLAGE PEOPLE LARGELY VOTE IN PANCHYAT ELECTION