कोयलानगर में सोने के सिंहासन पर विराजमान रहेगी माँ सरस्वती

धनबाद : बीसीसीएल मुख्यालय के समीप स्थित कोयला नगर में आयोजित होनेवाली सरस्वती पूजा में इस वर्ष मां सोने के सिंहासन पर नजर आएगी.

बीसीसीएल के माइंस रेस्क्यू स्टेशन के वित्त अधिकारी अभिजीत चटर्जी प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. वे इस बार जरी के पाड़ से प्रतिमा निर्माण कर रहे हैं.

मां के सिंहासन को सोने के रंग वाले जरी के पाड़ से तैयार किया जा रहा है जिसे एक बारगी देखने पर ऐसा प्रतीत होगा जैसे सचमुच सोने का सिंहासन है.

मां की प्रतिमा, वीणा, हंस को भी अलग-अलग रंगों के जरी के पाड़ से ही बनाया जा रहा है. तकरीबन तीन महीने पहले से प्रतिमा निर्माण की तैयारी चल रही है.

इससे पूर्व उन्होंने समाचार पत्र, साबुन, ट्यूबलाइट, कोयला, फूलों की पंखुड़ी, सुतली, पुआल और लकड़ी के छिलके की प्रतिमा का निर्माण किया है.

Web Title : GODDESS SARASWATI SITS ON THE GOLD THRONE WILL KOYLANAGR