तरुण हिन्दू का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

धनबाद : तरुण हिन्दू का वार्षिक अधिवेशन रविवार को गुरुकृपा शोरूम के बगल अल्ट्रा स्केन क्लिनिक मनाया गया. मुख्य अतिथि उपानंद ब्रह्माचारी, विशिष्ट अतिथि विकर्ण मस्कर व चितरंजन सुराल ने दीप प्रज्ज्वलन कर सभा का उद्घाटन किया.

मौके पर तरुण हिन्दू के अध्यक्ष डॉ. नील माधव दास, उपाध्यक्ष राजमंगल सिंह, अनिल चंद्र कुंभकार, रमेश गांधी, उज्ज्वल बनर्जी आदि मौजूद थे.

Web Title : TARUN HINDU CONCLUDED ANNUAL SESSION OF