मेयर चंद्रशेखर का तरुण मंच ने किया स्वागत

धनबाद : नवनिर्वाचित मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का सोमवार को तरुण हिंदु मंच की ओर से स्वागत किया गया.

स्टील गेट स्थित मंच कार्यालय में समारोह आयोजित कर मंच के सदस्यों ने उनका स्वागत किया और कहा कि नए मेयर से निगम क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीद है.

लोगों को विश्वास है कि वह नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद से उन्हें मेयर बनाया है, वह जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे.

बेहतर सुविधा देने का हर संभव प्रयास करेंगे.

आने वाले एक-दो माह में लोगों को इसका अहसास होने लगेगा.

जब काम होगा, तभी लोगों को लगेगा की निगम काम कर रहा है.

समारोह को डॉ नील माधव दास और राजमंगल सिंह ने भी संबोधित किया.

Web Title : TARUN MUNCH WELCOME TO MAYOR CHANDRA SHEKHAR AGARWAL