नगर निगम बोर्ड की बैठक

धनबाद : हंगामे की भेंट चढ़ा नगर निगम बोर्ड की बैठक में एलईडी लाईट, सफाई कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान, वार्ड की सफाई का मुददा छाया रहा. पार्षदो ने एक स्वर से एलईडी लाईट लगाने के कार्य में तेजी लाने का आग्रह मेयर व नगर आयुक्त से किया. पार्षदो ने आक्रोश भाव के साथ बताया कि सफाई कर्मियों का तीन माह से वेतन बकाया है ऐसी परिस्थिति में कचरे का उठाव ठप है. वार्ड गंदगी के बीच समाता जा रहा है.

हंगामे को शांत कराने का प्रयास करते हुए मेयर ने कहा कि राज्य सरकार के एकाएक निर्देश के बाद एलईडी लाईट का 18 करोड़ का टेंडर रदद् करना पड़ा. सरकार के दिशा निर्देश पर अभी वर्तमान में ईईसीएम को सर्वे का जिम्मा दिया गया है जिसने अबतक 67 सौ लाईट का सर्वे का काम पुरा कर लिया है. इसके बाद 10 नवंबर से पुराने लाईट बदलकर 40 हजार एलईडी लाईट लगाने का काम शुरू करेगा.

 

Web Title : MEETING HELD OF MUNICIPAL CORPORATION BOARD