एनसीसी कैडेट्स ने निकाली एड्स जागरूकता रैली

धनबाद : एड्स जागरूकता को लेकर सोमवार को एनसीसी कैडेट्स की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई.

रैली की शुरुआत आईएसएम गेट से हुई, जो पुलिस लाइन हटिया मोड़ होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची.

कार्यक्रम का नेतृत्व 5 झारखंड बटालियन के कर्नल एके सिंह ने किया.

रैली में शहर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के सैकड़ों कैडेट्स शामिल हुए.

इस दौरान एनसीसी कैडेट्स के हाथों में एड्स से बचाव और जागरूकता संबंधित तख्ती और पोस्टर भी था.

Web Title : NCC CADETS TOOK OUT AIDS AWARENESS RALLY